Muzaffarpur News: चुनाव ड्यूटी पर आए SSB जवान की मौत, बटालियन भेजा गया शव; राजस्थान का रहने वाला था मुकेश कुमार
Saturday, Oct 25, 2025-04:33 PM (IST)
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) को लेकर तैनात एक एसएसबी जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कांटी थाना इलाके का है। मृतक जवान की पहचान राजस्थान निवासी मुकेश कुमार गुर्जर के रूप में हुई है। वह 71 बटालियन का कांस्टेबल था। बताया जा रहा है कि एसएसबी के जवान राधिका देवी गर्ल्स हाईस्कूल के पास ठहरे हुए हैं। शुक्रवार की शाम को मुकेश कुमार गुर्जर को अन्य जवानों ने जमीन पर गिरा हुआ देखा। इसके बाद मुकेश को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को बटालियन को सौंप दिया है। वहीं, कांटी थानेदार रविकांत पाठक ने बताया जवान के सिर में गंभीर चोट लगी थी। बताया जा रहा है कि गिरने के दौरान गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हुई है।

