दिल्ली, बंगाल और नेपाल से लाई जाती थीं लड़कियां...फिर करवाते थे ये काम; पुलिस ने मारा छापा तो रह गई दंग; 6 को छुड़वाया
Wednesday, Jul 02, 2025-04:24 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की महिला और एकमा थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को एकमा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य से प्राप्त पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। उक्त टीम के साथ ही एकमा थाना की पुलिस ने छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली छह नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है।
सूत्रों ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग लड़कियों में बिहार से तीन, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा पड़ोसी देश नेपाल की एक-एक लड़की शामिल हैं। छापेमारी की सूचना मिलने पर पूर्व में ही आर्केस्ट्रा संचालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।