Shocking! झारखंड के गुमला में 5 महीने में 315 लोग गंवा चुके हैं जान, स्कूली बच्चे भी शामिल

Sunday, Jul 20, 2025-11:29 AM (IST)

Gumla News: आए दिन देश भर में अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि झारखंड के गुमला में 5 महीने में सड़क हादसे में 136 लोगों की जान जा चुकी है।

गुमला सदर अस्पताल के डीएस डॉ अनुपम किशोर का दावा है कि गुमला अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से लेकर मई माह तक गुमला में अब तक अलग-अलग घटनाओं में 315 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 136 लोगों की जान सड़क हादसों में गई है। पांच माह के अंदर 67 लोगों ने फांसी लगाकर या जहर खाकर अपनी जान दी है। इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं जिसमें कुछ ने प्रेम- प्रसंग में अपनी जान दी। कुछ ने मोबाइल और बाइक के चक्कर में जान दी।

इसके अलावा 12 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हुई है। हाथी के हमले से पांच माह में 7 लोगों की जान गयी है। हालांकि कुछ लोगों ने हाथी को देखकर भाग कर अपनी जान बचा ली। बिजली करंट से भी 3 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, घरेलू समस्या, काम के दबाव सहित कई अन्य कारणों से दबाव में रहने वाले 17 लोगों की हृदयगति रूकने से जान जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static