पुलिस इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत, महिला डिप्टी कलेक्टर को भेजा ''I LOVE YOU'' का मैसेज

Sunday, Nov 10, 2024-12:36 PM (IST)

जहानाबाद: रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले जहानाबाद में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने इसी जिले में पदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी को अपने मोबाइल से 'आई लव यू' का मैसेज भेज दिया। वहीं महिला अधिकारी की शिकायत पर इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है। 

इंस्पेक्टर आपत्तिजनक मैसेज भी किए
मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार ने महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर से प्यार का इजहार करते हुए 'आई लव यू' का मैसेज भेजा। साथ ही उसने कई आपत्तिजनक मैसेज भी किए। इंस्पेक्टर की इस हरकत से परेशान महिला अधिकारी ने अपने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था। 

जांच के दौरान टीम ने इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया। जांच कमेटी ने पूछताछ के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए। तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के बाद साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static