बंगाल, उड़ीसा और झारखंड से लाई जाती थीं लड़कियां...फिर करवाते थे ये काम; पुलिस ने 10 लड़कियों को छुड़ाया

Wednesday, Aug 13, 2025-06:33 PM (IST)

Chhapra News:​ बिहार में सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने विभिन्न आर्केस्ट्रा ग्रुप से बुधवार को छापामारी कर दस नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराने के साथ सात ग्रुप संचालकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से प्राप्त सूचना के आधार पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान छपरा एवं रेस्क्यू फाउंडेशन वेस्ट बंगाल के साथ आज पुलिस की दो टीमों ने जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की। इस छापामारी के दौरान बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और झारखंड से आई लड़कियों को मुक्त कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि छापामारी के दौरान आर्केस्ट्रा संचालकों में मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी गांव निवासी नीरज यादव, शुभम कुमार, सनौली गांव निवासी चंदन कुमार तिवारी, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवां नवादा गांव निवासी जुनाब हुसैन, मुरवां गांव निवासी मोहम्मद बिट्टू हाशमी एवं मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता एवं पास्को एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static