शेखपुरा पुलिस की बड़ी सफलता: अपहृत ग्रामीण चिकित्सक को सकुशल छुड़ाया, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Tuesday, Aug 05, 2025-10:27 PM (IST)

शेखपुरा:बिहार पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई कर यह साबित कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब बच निकलना आसान नहीं है। शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र में 3 अगस्त 2025 को हुए ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार के अपहरण मामले का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन करते हुए चिकित्सक को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, अरियरी और गोहदा के बीच पुल के पास से अपराधियों ने चिकित्सक मनोज कुमार और उनके चालक को निशाना बनाया था। अपराधियों ने इंडिगो वाहन को रोककर हथियार के बल पर डॉक्टर का अपहरण कर लिया। तकनीकी और वैज्ञानिक जांच के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने चालक सूरज कुमार और मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है, जो इस साजिश में शामिल थे।

पुलिस ने इस दौरान अपहरण में इस्तेमाल की गई इंडिगो कार, 750 एमएल देसी शराब, और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। इस पूरे ऑपरेशन में पुलिस की सूझबूझ और तेजी से की गई कार्रवाई ने अहम भूमिका निभाई।

जिले के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static