बिजली बिलिंग होगी स्मार्ट और पारदर्शी, बिहार में 1 अप्रैल से लागू होगा RMS सिस्टम

Thursday, Feb 27, 2025-10:25 PM (IST)

पटना: बिहार की बिजली बिलिंग प्रणाली को तेज़, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राजस्व प्रबंधन प्रणाली (Revenue Management System - RMS) को 1 अप्रैल 2025 से पूरे राज्य में लागू करने का निर्देश दिया गया है। ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी, बीएसपीएचसीएल,पंकज कुमार पाल ने बैठक में कहा कि यह प्रणाली बिलिंग प्रक्रिया की दक्षता और पारदर्शिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

बैठक में उन्होंने कार्यान्वित एजेंसी को निर्देश दिया कि SAP और NIC दोनों के साथ सिस्टम टेस्टिंग जल्द पूरी की जाए। 18 मार्च तक टेस्टिंग का काम पूरा कर लिया जाए और 26 मार्च से UAT (User Acceptance Testing) शुरू हो।

RMS लागू होने से क्या होगा फायदा?

  • बिजली बिलिंग की प्रक्रिया होगी तेज और पारदर्शी
  • राजस्व संग्रहण में आएगी मजबूती
  • उपभोक्ताओं को सही समय पर सटीक बिलिंग मिलेगी
  • बिजली वितरण कंपनियों की दक्षता और विश्वसनीयता बढ़ेगी
  • गलत बिलिंग की समस्याएं होंगी समाप्त

समय पर हो काम, एजेंसी को मैनपावर बढ़ाने का निर्देश

ऊर्जा सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि परियोजना लागू करने वाली एजेंसी अपने मैनपावर को बढ़ाए ताकि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे हो सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 अप्रैल से RMS किसी भी हाल में शुरू होना चाहिए।

प्रतिदिन होगी मॉनिटरिंग, समय पर पूरा होगा प्रोजेक्ट

ऊर्जा सचिव ने दोनों बिजली वितरण कंपनियों के निदेशकों को निर्देश दिया कि RMS प्रणाली के कार्य को प्रतिदिन मॉनिटर किया जाए, ताकि कोई भी देरी न हो। बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, दोनों वितरण कंपनियों के निदेशक, अधिकारीगण एवं कार्यान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को अब एक पारदर्शी और सटीक बिलिंग प्रणाली मिलने जा रही है, जिससे गलत बिलिंग और भुगतान संबंधी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static