"बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोजपा", पशुपति पारस ने कर दिया बड़ा ऐलान
Thursday, Feb 13, 2025-06:18 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_16_198209119paras1.jpg)
Bihar Assembly Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जमीनी स्तर पर एक मजबूत आधार बनाने का विचार है। पशुपति पारस ने कहा कि हमने बिहार के हर बूथ पर एक संगठन स्थापित करने की योजना बनाई है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) नियुक्त किए जाएंगे।
इसके अलावा पशुपति पारस ने पूरे प्रदेश में 5000 दलित चौपाल लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसमें दलित अधिकार दलितों पर हो रहे शोषण के प्रति जागरूक कर प्रसार किया जाएगा एवं केंद्र एवं राज्य सरकार के दलित विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।