"माई-बहिन मान योजना को पूरा नहीं करेगी RJD", प्रशांत किशोर ने पूछा- हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपए कहां से देंगे?

Saturday, Feb 15, 2025-10:19 AM (IST)

Prashant Kishor News: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘माई-बहिन मान योजना' को पूरा नहीं करेगी।

प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को राजद पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी, राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करती और न ही कभी करेगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई- बहिन मान योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। बिहार में छह करोड़ महिलाएं हैं, मतलब यदि हर महिला को हर महीने 2500 रुपए दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।

किशोर ने सवालिया लहजे में कहा, जब बिहार का कुल बजट ही दो लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे। इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज दूसरी पाटिर्यों की तरह नहीं हैं, जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे और जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static