बजट 2025: बिहार सरकार की केन्द्र से 1.5 लाख करोड़ रुपये की मांग, जानें CM नीतीश की बजट सूची में क्या-क्या शामिल
Saturday, Feb 01, 2025-10:38 AM (IST)
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले आम बजट पर सबकी निगांहें टिकी है। वहीं बिहार को भी बजट से खासी उम्मीदें है। बता दें कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को 32 पेज की मांग पत्र भेजकर 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट मांगा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे 32 पृष्ठों के पत्र में बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्वी राज्य के लिए केंद्रीय फंड में 1.5 लाख करोड़ रुपये की मांग की। इस फंड में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 25,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन और बाढ़ नियंत्रण के लिए 13,000 करोड़ का फंड रुपये शामिल हैं।
अतिरिक्त कर्ज़ के लिए राज्य की उधारी बढ़ाने का भी अनुरोध
इसके अलावा, चौधरी ने केंद्र से राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के एक प्रतिशत के बराबर अतिरिक्त कर्ज़ के लिए राज्य की उधारी बढ़ाने का भी अनुरोध किया — प्रत्येक राज्य के भीतर उद्योगों द्वारा जोड़े गए सभी मूल्य का योग — जब तक कि इसकी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत तक नहीं पहुंच जाती।
इंडो-नेपाल हाई डैम बनाने की डिमांड
साथ ही बिहार सरकार द्वारा मांग की गई है कि 26 जिलों में खासकर उत्तरी क्षेत्र में, एक मजबूत जल निकासी प्रणाली के साथ-साथ सुचारू यातायात के लिए नए पुल और पुलिया का निर्माण हो। महानंदा, गंडक, कोसी, बागमती, कमला, बलान और बूढ़ी गंडक जैसी प्रमुख नदियों की मौजूदगी के कारण उस क्षेत्र में बाढ़ आम बात है। वहीं बिहार “नेपाल सरकार की सहमति से एक उच्च-बांध बनाने की योजना है। इससे गंडक, कोसी और कमला जैसी नदियों में हर साल आने वाली बाढ़ को नियंत्रित करना संभव होगा।”
भागलपुर में भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने की मांग
बुनियादी ढांचे के मामले में चुनावी राज्य अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए हाई-स्पीड कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे कॉरिडोर और नेपाल के पशुपतिनाथ को देवघर, झारखंड और बिहार के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 250 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड रोड कॉरिडोर के निर्माण की मांग कर रहा है। वहीं जदयू के एक नेता ने कहा, “बिहार दरभंगा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप बनाना चाहता है और राजगीर और भागलपुर में भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव है।”
पिछले साल, केंद्र ने सड़क संपर्क परियोजनाओं के विकास और बक्सर में गंगा पर एक अतिरिक्त दो लेन पुल के लिए 26,000 करोड़ रुपये के समर्थन की घोषणा की थी। सीतारमण ने यह भी कहा था कि भागलपुर जिले में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से 2,400 मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित किया जाएगा। साथ ही गत वर्ष बजट में बिहार को बार-बार होने वाली बाढ़ से बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण उपायों के लिए 11,500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।