Prashant Kishor: जन सुराज की फंडिंग को लेकर JDU ने PK को घेरा, कहा- प्रशांत किशोर की पार्टी ‘‘वित्तीय अनियमितताओं'' में शामिल
Friday, Feb 07, 2025-11:34 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_26_446674900jdujansurajprashantkish.jpg)
JDU On Prashant Kishor: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बृहस्पतिवार को प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) द्वारा स्थापित जन सुराज पार्टी (Jan Suraj) पर ‘‘वित्तीय अनियमितताओं'' में शामिल होने का आरोप लगाया। जदयू के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान यह आरोप लगाया और दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि जन सुराज पार्टी को ‘‘बेंगलुरु में पंजीकृत कार्यालय वाले धर्मार्थ फाउंडेशन'' से धन प्राप्त हुआ था।
प्रशांत किशोर(Prashant Kishor) पर लगाए गंभीर आरोप
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी के लिए न तो किशोर और न ही उनकी पार्टी तुरंत उपलब्ध हो सकी है। जदयू प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि उनके पास जो रिकॉर्ड हैं उनके अनुसार किशोर (Prashant Kishor) ने खुद एक बार ‘‘फाउंडेशन को 50 लाख रुपये" का दान दिया था।''
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को यहां से हो रही फंडिंग
नीरज कुमार ने पूछा कि "उनकी आय का स्रोत क्या है?" जदयू नेता ने दावा किया, ‘‘जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्रोत के बारे में उनके नेताओं के बयान विरोधाभासों से भरे हुए हैं। किशोर डींगें हांकते हैं कि पैसे कोई समस्या नहीं है, जबकि उनके सहयोगियों का दावा है कि पार्टी के पास कोई बैंक खाता भी नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जन सुराज पार्टी और जिस धर्मार्थ फाउंडेशन द्वारा इसे वित्त पोषित किया जा रहा है, वह कर चोरी के रैकेट में शामिल प्रतीत होते हैं। प्रशांत किशोर को इस पर सफाई देनी चाहिए।"