"महाकुंभ के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या का खुलासा नहीं कर रही केंद्र सरकार", RJD सांसद सुधाकर सिंह का आरोप

Thursday, Feb 20, 2025-02:08 PM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए तीर्थयात्रियों की संख्या के बारे में संसद में खुलासा नहीं कर रही। बक्सर के सांसद सिंह पटना में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बारे में राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की विवादास्पद टिप्पणियों के बारे में सवालों का जवाब दे रहे थे।

ममता जी ने जो बयान दिया है...- Sudhakar Singh

सुधाकर सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के ‘‘मृत्युकुंभ'' संबंधी बयान के बारे में कहा, ‘‘ममता जी ने जो बयान दिया है, उसके संदर्भ को स्पष्ट वही कर पाएंगी। हालांकि कुप्रबंधन और मौत की घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता।'' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की जान जाने के बाद प्रसाद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा, "हमारे नेता ने महाकुंभ की विशेषता रही कुप्रबंधन पर अपनी पीड़ा व्यक्त करके सही किया।"


केंद्र सरकार ब्यौरा देने को तैयार नहीं- Sudhakar Singh

RJD के सांसद ने कहा, "भगदड़ और सड़क दुर्घटनाओं में अनगिनत लोग मारे गए हैं, जिनका कारण कुंभ ही हो सकता है। लेकिन सरकार अपने प्रचार में व्यस्त है। संसद में हम दुर्घटनाओं और हताहतों की संख्या के बारे में बयान देने के लिए दबाव डाल रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार (Central government) ब्यौरा देने को तैयार नहीं है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static