RJD ने नीतीश को दिया बड़ा ऑफर, कहा- तेजस्वी को CM बनाएं, हम आपको PM कैंडिडेट बनाएंगे

Monday, Dec 28, 2020-06:02 PM (IST)

पटनाः जहां एक तरफ बिहार एनडीए में उथल-पुथल मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष इसका जमकर फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश में जदयू विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद महागठबंधन दो बार नीतीश कुमार को उनके साथ आने का न्योता दे चुका है। इसी कड़ी में राजद ने जेडीयू को एक और बड़ा ऑफर दे दिया है।

दरअसल, राजद का कहना है कि जदयू तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए। इसके बदले में राजद नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाएगी। ये बड़ा ऑफर कभी नीतीश कुमार के सहयोगी रहे राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए राजद समर्थन कर सकती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएं।

राजद नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को केंद्रीय राजनीति में जाना चाहिए। वे आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं। वहीं अगर नीतीश तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना देते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static