Ramnagar Assembly Seat: रामनगर विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजे II Bihar Election 2020

8/28/2020 6:21:19 PM

 

पश्चिम चंपारणः बिहार के 243 विधानसभा सीटों में से एक रामनगर विधानसभा सीट क्रम संख्या में दूसरे नंबर पर है। पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह क्षेत्र नेपाल की सीमा से सटा हुआ है और बिहार के सुदूर उत्तर में है।

इस सीट पर पहली बार साल 1962 में विधानसभा के चुनाव हुए, जिसमें स्वतंत्र पार्टी के नारायण विक्रम सिंह चुनाव जीते। 1967 यह सीट कांग्रेस (Congress) के खाते में गई और एनवी सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद 1969 में कांग्रेस (Congress) के टिकट पर ही नारायण विक्रम सिंह एक बार फिर से चुनाव जीते। 1972 में भी एक बार फिर से नारायण विक्रम सिंह ही चुनाव जीते लेकिन इस बार कांग्रेस (Congress) की तरफ से वो चुनावी मैदान में थे। 1977 में हुए चुनाव में कांग्रेस के अर्जुन विक्रम सिंह विधायक चुने गए। इसके बाद भी अर्जुन विक्रम सिंह 2 बार चुनाव जीते।

1980 में कांग्रेस (इंदिरा) के टिकट पर तो 1985 में कांग्रेस की टिकट पर 1990 में पहली बार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली और चंद्र मोहन राय चुनाव जीते। 1995 में यह सीट जनता दल के खाते में गई और राम प्रसाद यादव चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इसके बाद से लगातार यह सीट बीजेपी (BJP) के खाते में रही है। 2000, 2005 के फरवरी और अक्टूबर में हुए चुनाव में चंद्र मोहन राय चुनाव जीते तो 2010 और 2015 में भागीरथी देवी चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं।

रामनगर विधानसभा सीट 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे
अब अगर आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी (BJP) की भागीरथी देवी ने कांग्रेस के पूर्णमासी राम को 17 हजार 988 वोटों से हराकर विधायक चुनी गईं। भागीरथी देवी को कुल 82 हजार 166 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे पूर्णमासी राम को कुल 64 हजार 178 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एनसीपी (NCP) के सुबोध कुमार को मात्र 9 हजार 488 वोट मिले थे।
PunjabKesari
रामनगर विधानसभा सीट 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजे
वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) परिणामों पर नजर डालें तो बीजेपी की भागीरथी देवी ने कांग्रेस के नरेश राम को 29 हजार 782 वोटों से हराकर विधायक चुनी गईं। भागीरथी देवी को कुल 51 हजार 993 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे नरेश राम को कुल 22 हजार 211 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे एनसीपी (NCP) के सुबोध कुमार को कुल 20 हजार 95 वोट मिले थे।
PunjabKesari
रामनगर विधानसभा सीट 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजे
वहीं 2005 के अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो बीजेपी के चंद्र मोहन राय ने राजद के फकरुद्दीन खान को मात्र 919 वोटों से हराकर विधायक चुने गए। चंद्र मोहन राय को कुल 39 हजार 147 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे फकरुद्दीन खान को कुल 38 हजार 228 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीएसपी (BSP) के प्रबात रंजन सिंह को कुल 10 हजार 687 वोट मिले थे।
PunjabKesari
इस बार हो रहे विधानसभा चुनाव में अगर गठबंधन (Alliance) में यह सीट बीजेपी के खाते में जाती है तो निश्चित रूप से बीजेपी का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि इस बार एनडीए गठबंधन भी काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static