खुशखबरी! केंद्र का बिहारवासियों को खास उपहार, रेल मंत्री वैष्णव आज पटना से दिखाएंगे 3 ‘अमृत भारत एक्सप्रेस'' समेत 7 ट्रेनों को हरी झंडी

Monday, Sep 29, 2025-08:35 AM (IST)

Bihar Amrit Bharat Train: रेल मंत्री अश्विनी वैश्नव आज यानी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटना से तीन ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' समेत सात ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। 

तीन ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' समेत सात ट्रेनों का उपहार

मिली जानकारी के अनुसार, मध्यम वर्ग और आम लोगों के बीच लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' वर्तमान में देश भर में 12 सेवाएं संचालित करती है, जिनमें से 10 ट्रेंने बिहार से चलती हैं। बयान में बताया गया, ‘‘तीन अन्य ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' की शुरुआत के बाद कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी। यह केंद्र की ओर से बिहारवासियों के लिए एक बड़ा उपहार है।'' ये ट्रेनें मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली (हैदराबाद के समीप), दरभंगा-मदार जंक्शन (अजमेर के करीब) और छपरा-आनंद विहार के बीच चलेंगी। 

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी

बयान के अनुसार, “मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली ट्रेन पहली ‘अमृत भारत एक्सप्रेस' होगी जो दक्षिण भारत जाएगी जबकि छपरा-आनंद विहार ट्रेन बिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली छठी ‘अमृत भारत' ट्रेन होगी।” बयान में बताया गया, इसके साथ ही वैष्वण और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चार पैसेंजर ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इस्लामपुर और नवादा-पटना (शेखपुरा-बरबीघा मार्ग) के बीच चलेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static