''वर्तमान के अधिकांश विधायक गंवाने वाले हैं अपनी सीट'', आगामी चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा दावा
Tuesday, May 27, 2025-01:29 PM (IST)

Prashant Kishor: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आगामी चुनाव से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) में वर्तमान के अधिकांश विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं।
"बिहार की जनता भ्रष्टाचार से परेशान"
प्रशांत किशोर ने सोमवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वर्तमान के अधिकांश विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं, चाहे वो किसी भी पार्टी के हों। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है, उन्हें पता है कि उनके विधायकों और सांसदों ने उनके लिए कुछ नहीं किया है। इसलिए बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है।
"अब चार महीने बाद बिहार में दिखेगा बदलाव"
प्रशांत किशोर ने कहा कि आम लोग सरकार और अफसरों से इतने परेशान हैं कि चाहे आंगनबाड़ी सेविका हो या बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्र या बेरोजगार, सभी सरकार के खिलाफ धरने पर हैं क्योंकि सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। इसलिए अब चार महीने बाद बिहार में बदलाव दिखेगा, बिहार में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी।
किशोर ने आरोप लगाया कि केवल दिल्ली में 12 सांसदों के लालच और खुद बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नेतृत्व की कमी के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने बिहार की जनता पर थोप रखा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है कि एक सिपाही भर्ती होने से पहले शारीरिक और मानसिक परीक्षण से गुजरता है लेकिन सरकार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति साझा नहीं कर रही है।