Bihar Politics: "लालू-नीतीश और पीएम मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों....", प्रशांत किशोर ने लोगों से की ये अपील

Thursday, May 22, 2025-02:21 PM (IST)

Bihar Politics: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। किशोर ने मंगलवार को ‘बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत के बाद बुधवार को सारण जिले के मांझी नगर पंचायत और जलालपुर नगर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। इसलिए, अगली बार वोट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा।

बिहार की जनता शिक्षा और रोजगार की मांग करेगी तो...(Prashant Kishor
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपील की कि उन्हें (जनता) और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। किशोर ने जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल जब उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से लोक जनायक जय प्रकाश नारायण (जेपी) के पैतृक घर में बिजली बहाल करने की अपील की तो प्रशासन ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और आज जेपी के घर में बिजली बहाल कर दी। उन्होंने कहा कि यह घटना बताती है कि जब जनता अपने हक के लिए आवाज उठाती है तो सरकार को उनकी मांग सुननी पड़ती है, यही लोकतंत्र की ताकत है। इसलिए जब बिहार की जनता शिक्षा और रोजगार की मांग करेगी और अपने बच्चों के हक के लिए आवाज उठाएगी तो सरकार को झुकना पड़ेगा क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है।        

इस बार बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि...Prashant Kishor
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि वह जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करेगी और जब जनता इस संकल्प को पूरा करेगी तो जैसे आज जेपी के घर में रोशनी आई है, वैसे ही लोगों के जीवन में भी रोशनी आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static