Prashant Kishor: "अगर राजद की सरकार बनी तो जगंल राज भी आएगा", चुनावी रैली में गरजे प्रशांत किशोर
Sunday, Oct 26, 2025-07:01 PM (IST)
Prashant Kishor Rally: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि बिहार में लंबे समय से राजद की सरकार नहीं बनी है और अब बूढ़ा शेर कंगन लेकर बैठा है कि उसे देख कर लालच में शिकार सामने आए और वह उसे खा जाये।
यदि राजद की सरकार बनी तो फिर से वही जंगल राज वापस आ जाएगा- Prashant Kishor
किशोर ने आज सीतामढ़ी जिले में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कभी महिलाओं को ढाई हजार देने की बात करते हैं तो कभी सभी बिहारी परिवारों को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह रोजगार के लिए पांच लाख की सहयोग राशि देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने कि लिए वो कोई भी वादा कर लेंगे, लेकिन चुनाव के बाद ऐसे वादे पूरे नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार यदि राजद की सरकार बनी तो फिर से वही जंगल राज वापस आ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को गर्त में ले जाने वाली पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव बिहार की नायक नहीं हो सकते हैं।
Prashant Kishor ने भाजपा पर साधा निशाना
जनसुराज के सूत्रधार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर लिया और कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार इसलिए घोषित नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि जैसे ही उन्होंने नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की चुनाव में हार सुनिश्चित हो जाएगी। जनसुराज के सूत्रधार ने कहा कि बदहाल हो गए बिहार में प्रदेश से बाहर नौकरी के लिए गए बच्चों के घर वापस लौटने से छठ पूजा के समय रौनक दिख रही है और यही बच्चे प्रदेश में होने वाले मतदान का रुख बदल कर उनकी पार्टी को जीत दिलायंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
RJD-कांग्रेस शासन में हुई "जंगल राज और वंशवादी राजनीति"...दानापुर की रैली में गरजे CM योगी आदित्यनाथ

