Bihar News: पटना में विधानसभा मार्च कर रहे BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Thursday, Jul 13, 2023-02:10 PM (IST)

पटनाः भाजपा का विधानसभा मार्च गांधी मैदान से विधानसभा के लिए शुरू हो गया हैं। वहीं, डाकबंगला चैराहे पर सरकार के खिलाफ बिहार विधानसभा मार्च कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की लाठीचार्ज में बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हुए हैं। 

PunjabKesari

दरअसल, भाजपा का विधानसभा मार्च डाकबंगला चौराहा पहुंचा तो पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को डाकबंगला चौराहे पर रोकने की कोशिश की पर जब वे नहीं माने तो उन पर जमकर लाठियां बरसाई गईं। इस लाठीचार्ज में कई विधायक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल की भी लाठियों से पिटाई कर दी, जिससे वे घायल हो गए। इतना ही नहीं, प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और वॉटर कैनन, आंसू गैस के गोले भी छोड़े। प्रदर्शन में शामिल भाजपा बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई।

PunjabKesari

इस दौरान भाजपा विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार तानाशाह हो गई है और राज्य में लोकतंत्र खतरे में है। नीतीश कुमार निहत्थे, शांतिप्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चलवा रहे हैं। हम अपने मार्ग पर अटल हैं और विधानसभा तक कूच करेंगे। बता दें कि  सम्राट हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के साथ यह मार्च कर रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षक अभ्यर्थियों भी इस आंदोलन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों  डोमिसाइल नीति और भर्ती नियमावली में संशोधन के खिलाफ विधानसभा मार्च कर रहे हैं।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static