"PMCH होगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल", मंत्री मंगल पांडेय बोले- बिहारियों का बढ़ेगा सम्मान

Tuesday, Feb 25, 2025-10:00 AM (IST)

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जिससे बिहारियों का सम्मान बढ़ेगा।  पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में देश एवं दुनिया से आए चिकित्सकों के सम्मान में मंगल पांडेय की ओर से रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहें। पांडेय ने सभी आगंतुक चिकित्सकों का स्वागत किया। 

"बिहार की ख्याति देश और दुनिया में बढ़ी"
मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आप सभी चिकित्सकों ने पीएमसीएच के साथ-साथ बिहार का भी मान वैश्विक पटल पर बढ़ाया है। आप सभी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर एक विशिष्ट पहचान बनाई है। आपकी कार्य कुशलता के बदौलत बिहार की ख्याति देश और दुनिया में बढी है। पांडेय ने कहा कि इस साल 2025 में पीएमसीएच सौ साल का हो गया। कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय प्रवास पर कल 25 फरवरी को बिहार आ रही हैं। शताब्दी समारोह में राज्य में कार्यरत चिकित्सकों के अलावा देश एवं विदेशों से काफी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र शामिल हो रहे हैं। जो हर्ष की बात है। यहां से मेडिकल की डिग्री लेकर छात्र पूरी दुनिया में कार्यरत हैं। पीएमसीएच को देश में सबसे बड़े सरकारी स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीएमसीएच दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 5,540 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस विश्वस्तरीय अस्पताल में मरीजों के लिए 5,462 बेड की सुविधा होगी। वहीं इस अस्पताल के छत पर एक हेलीपैड का प्रावधान किया गया है, जहां एयर एम्बुलेंस उतर सकती है। यह अस्पताल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में अपनी विश्व स्तरीय सुविधाओं से बदलते बिहार की तस्वीर बयां करने जा रही है। इस अस्पताल का अतिशीघ्र उद्घाटन कर दिया जाएगा।  इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव व विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव मनोज सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, आयुष्मान भारत के सीईओ शशांक शेखर, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई वरीय चिकित्सक मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static