Patna Airport: 29 मई को बिहार आएंगे PM Modi, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन

Friday, May 23, 2025-05:29 PM (IST)

PM Modi Bihar Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 मई को बिहार दौरे पर आएंगे। वह पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने कहा, "जिस दिन वह पटना की धरती पर उतरेंगे, उसी दिन नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।"

दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal)  ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री बिहटा एयरपोर्ट विस्तार परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे, जो केंद्र सरकार की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा पहल है। जायसवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान पटना में भाजपा के राज्य मुख्यालय भी जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जायसवाल ने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसलिए, प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पटना में पार्टी के कार्यालय आएंगे। इस तरह की बातचीत हमारे मूल मूल्यों को दर्शाती है।" वहीं, 30 मई को प्रधानमंत्री रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाएंगे, जहां उनका एक विशाल रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं। जायसवाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देना है, जो परिवहन, कनेक्टिविटी, सार्वजनिक उपयोगिताओं और आर्थिक विकास सहित कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के फिर से राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा, "यह अच्छी बात है कि वह बिहार में सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें अब सही काम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।" उन्होंने कहा, "पहले जब वह सक्रिय थे, तो बिहार की छवि खराब हो गई थी। राज्य अराजकता और पिछड़ेपन का पर्याय बन गया था। उनके कार्यकाल के दौरान लोग बिहारी के रूप में पहचाने जाने में शर्म महसूस करते थे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static