Bihar Election 2025: आज बिहार दौरे पर PM Modi, मुजफ्फरपुर और छपरा में करेंगे जनता-जनार्दन से संवाद
Thursday, Oct 30, 2025-09:24 AM (IST)
Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज यानी बृहस्पतिवार को बिहार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे और भाजपा-राजग की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे। बता दें कि मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैलियों को संबोधित करके आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।
PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार के मेरे परिवारजन भाजपा-राजग को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उत्साह के इस माहौल में कल पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राज्य के मेरे भाई-बहन महाविजय का शंखनाद करेंगे।'

