ट्रिपल मर्डर से दहला पटनाः पैसे के लेनदेन को लेकर 2 पक्षों के बीच हुई जमकर गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

Friday, Sep 15, 2023-10:40 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पैसे के लेनदेन के विवाद में दो पटीदारों के बीच तू- तू मैं-मैं होते-होते जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं, दोनों पक्षों से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक शख्स की हालत गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

दूध के बकाये को लेकर हत्या
जानकारी के मुताबिक, घटना  फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव की है। मृतकों की पहचान शैलेश सिंह, जय सिंह और प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जबकि 22 साल का युवक मिंटूस कुमार गोलीबारी में घायल है। घायल युवक को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सुरगा गांव में दूध का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पटीदारों में मारपीट हुई। उसके बाद दोनों पक्षों से करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। इस घटना में दोनों पक्ष के 4 लोगों को गोली लगी, जिसमें 3 की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है।

PunjabKesari

इलाके में पुलिस कर रही कैंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पुलिस यहां कैंप कर रही है। इस मामले में ग्रामीण एसपी संदीप सिंह ने बताया कि फतुहा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ही समुदाय के लोगों के बीच दूध के लेन-देन को लेकर विवाद था। इसी कारण 2 गुटों में फायरिंग हुई। वहीं, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिवार में चीख पुकार मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static