ठुमका विवाद के बाद अब स्कूटी का चालान, तेज प्रताप यादव के खिलाफ पटना पुलिस का बड़ा एक्शन

Sunday, Mar 16, 2025-01:21 PM (IST)

पटना: होली के मौके पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आ रहे हैं। अब इस पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनका 4 हजार रुपये का चालान काट दिया है।

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर बिना हेलमेट स्कूटी चलाई थी। इसके अलावा, जांच के दौरान यह भी पता चला कि जिस स्कूटी को वह चला रहे थे, उसका इंश्योरेंस और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो चुका था। इस वजह से चालान की राशि बढ़कर 4 हजार रुपये हो गई।

इससे पहले होली पर तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने अंगरक्षक दीपक को डांस करने के लिए मजबूर कर रहे थे। तेज प्रताप ने बॉडीगार्ड से कहा था कि अगर उसने डांस नहीं किया तो उसे सस्पेंड करवा देंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पटना पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए बॉडीगार्ड दीपक को तेज प्रताप की सुरक्षा से हटा दिया और उसे लाइन हाजिर कर दिया।

तेज प्रताप यादव के इन दोनों मामलों को लेकर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया है। बीजेपी ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव कानून व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं और सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस पर तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि होली के पर्व को वे नफरत का नया रंग देने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ होली मनाने पर भी राजनीति की जा रही है।

अब इन दोनों मामलों के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। एक तरफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तेज प्रताप यादव का चालान काटा गया है, वहीं दूसरी तरफ उनके बॉडीगार्ड से डांस करवाने के वीडियो को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static