दिल्ली हादसे के बाद एक्शन में पटना जिला प्रशासन, खान सर सहित कई नामी कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे अधिकारी, मिलीं कई खामियां
Wednesday, Jul 31, 2024-11:50 AM (IST)
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): दिल्ली की एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद पटना जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। मंगलवार को पटना सदर के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में पटना अग्निशमन, शिक्षा विभाग, पटना नगर निगम और स्थानीय थाना ने जांच अभियान चलाया।
इस दौरान पटना के नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक तकरीबन 25 से 30 कोचिंग संस्थानों की जांच की गई। इस जांच में पटना की नामी कोचिंग सेंटर खान स्टडीज सेंटर, ज्ञान बिंदु कोचिंग सेंटर, मैथ मस्ती क्लासेस की जांच की गई। पटना सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के अनुसार जांच में बहुत अनियमितता पाई गई है। कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी का ख्याल नहीं रखा गया है। जगह के अनुसार भीड़ बहुत अधिक है। सीढ़ियों में रेलिंग नहीं है। छात्रों की क्लास रूम अभी हाफ कंस्ट्रक्टेड बिल्डिंग में ही चलाया जा रहा हैं।
एसडीएम के अनुसार, खान स्टडीज सेंटर से कुछ कागजात मांगे गए है, जो कल उनके द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। पूरी जांच हो जाने के बाद रिपोर्ट दी जाएगी।