पटना में श्रम संसाधन विभाग के पालना घर का शुभारंभ

Wednesday, Mar 19, 2025-06:43 PM (IST)

पटना: महिला कर्मियों को कार्यस्थल पर बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग ने नियोजन भवन परिसर में पालना घर की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन मंगलवार शाम को विभागीय मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। उन्होंने इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

मंत्री ने कहा कि यह पालना घर महिला कर्मियों को मातृत्व सहयोग प्रदान करने के लिए खोला गया है, जिससे वे कार्यालय समय के दौरान अपने छोटे बच्चों की उचित देखभाल को लेकर निश्चिंत रह सकें। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित बच्चों को बिस्किट, टॉफी और अन्य उपहार भी वितरित किए।

1 से 5 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल की सुविधा

विशेष सचिव आलोक कुमार ने बताया कि इस पालना घर में 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए समुचित देखभाल की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 15 से 20 बच्चों को रखने की क्षमता है। यहां बच्चों की सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया है और उन्हें खेलने और सीखने के लिए अनुकूल वातावरण दिया गया है।

बच्चों की देखभाल के लिए एक महिला कर्मी और एक सहायक क्रेच कर्मी की नियुक्ति की गई है। साथ ही, यहां खिलौने और अन्य आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस मौके पर श्रमायुक्त राजेश भारती सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static