बिहार विधानसभा के बाहर महागठबंधन के विधायकों का प्रदर्शन, स्पीकर के इस्तीफे की रखी मांग
Wednesday, Aug 24, 2022-07:11 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे की मांग की।
विपक्षी विधायकों ने कहा,"हमारा मनोबल गिराने के लिए छापे किए जा रहे हैं। अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचानी है, जिसके लिए छापे हो रहे हैं। अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के हमारे प्रस्ताव पर विचार किया जाना चाहिए।"
बता दें कि बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा उनके खिलाफ सत्तारूढ़ महागठबंधन के विधायकों के अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद इस्तीफा देने से इनकार करने के बीच, प्रदेश में नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए बुधवार को बुलाए गए सदन के विशेष सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।