गृहमंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा विपक्ष, लेकिन उनका मंसूबा सफल नहीं होगा: मंत्री अशोक चौधरी

Saturday, Dec 21, 2024-11:29 AM (IST)

पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उनका यह मंसूबा कभी सफल नहीं होगा। 

अशोक चौधरी ने शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में गुरुवार को सांसद भवन परिसर में हुई धक्का-मुक्की की घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इस प्रकार की घटना हमारे लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है लेकिन सोशल मीडिया के दौर में उनका यह मंसूबा कभी सफल नहीं होगा।

मंत्री ने कहा पूरे देश की जनता ने शाह के भाषण को अच्छे से सुना और समझा है कि किस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा था। वर्ष 1990 में जब गैर-कांग्रेसी सरकार बनी तब डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उस समय के तत्कालीन सरकार में हमारे नेता नीतीश कुमार केन्द्रीय मंत्री थे। साथ ही चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की क्या गरिमा थी भी यह जगजाहिर है।

इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद भी लालू-राबड़ी की सरकार ने आधी आबादी का भला नहीं किया। आज वही लोग 2,500 रुपये का झांसा देकर महिलाओं को गुमराह करना चाहते हैं लेकिन उनकी यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। इस मौके पर पार्टी के विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी' एवं वरीय नेता प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static