Aurangabad News: औरंगाबाद में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी, 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Sunday, Sep 15, 2024-11:58 AM (IST)

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर नारेबाजी की, जिससे तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
औरंगाबाद सदर-द्वितीय के उप अनुभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब तक सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कुमार ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों ने मुख्य बाजार के पास एक विशेष समुदाय के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया।''

'अब स्थिति तरह नियंत्रण में'
उप अनुभागीय पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। इससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। वहां पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रण में किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘घटना में शामिल 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य लोगों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। हमने घटना के सिलसिले में एक डीजे सिस्टम और एक वाहन भी जब्त किया है। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static