‘चलो स्कूल तुमको पुकारे'', अब बिहार के स्कूलों में लाउडस्पीकर से बुलाए जाएंगे बच्चे, शिक्षा विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

Tuesday, Aug 05, 2025-04:48 PM (IST)

Bihar News: बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार से 48 घंटे के भीतर सभी सरकारी स्कूलों में लाउडस्पीकर की व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है। 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने आदेश पत्र जारी करते हुये प्रत्येक सरकारी स्कूलों में सुबह ‘‘चेतना सत्र'' के आयोजन को अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत हर सुबह ‘चलो स्कूल तुमको पुकारे' गीत स्कूल परिसर में लाउडस्पीकर पर दो बार बजाना होगा। इसकी जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गयी है। इसके साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों में 48 घंटे के भीतर लाउडस्पीकर की व्यवस्था को सुनिश्चित करना अनिवार्य कर दिया गया है।

चेतना सत्र के दौरान सभी छात्र- छात्राओं की वेशभूषा, स्वच्छता और अनुशासन की जांच की जायेगी। यह सत्र सर्वधर्म प्रार्थना, राज्य प्रार्थना गीत, राष्ट्र गीत, विचार वाचन, सामान्य ज्ञान आदि गतिविधियों वाला रहेगा। इसमें कक्षा चार से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं में नेतृत्वबोध भी जागृत होगा। साथ ही हेड गर्ल- बॉय और कक्षा मॉनिटर की व्यवस्था भी लागू होगी। जारी आदेश के अंतर्गत शिक्षकों को समय से पहले विद्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है। चेतना सत्र से पहले विद्यालयों के मुख्य द्वार बंद कर दिये जायेंगे, विलंब से स्कूल पहुंचने वाले छात्र- छात्राओं के अभिभावकों को सूचित किया जायेगा और लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र- छात्राओं की सूची संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को भेजी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static