Bihar Budget Session:'...मैंने लालू यादव को बनाया था बिहार का मुख्यमंत्री", विधानसभा में खूब गरजे Nitish Kumar

Wednesday, Mar 05, 2025-10:55 AM (IST)

Bihar Budget Session: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधानसभा में गरजते हुए कहा कि वर्ष 1990 में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को उनकी पार्टी के कुछ नेताओं के विरोध के बावजूद उन्होंने ही उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था।

RJD ने बिहार में किस तरह का शासन दिया, यह सभी जानते...- Nitish Kumar

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्पष्ट किया कि लालू प्रसाद यादव की जाति के ही कुछ नेता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के खिलाफ थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लालू यादव को पूरा समर्थन दिया। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 1994 में लालू प्रसाद से मतभेद के कारण उन्होंने तब के जनता दल से नाता तोड़ लिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राजद (RJD) ने बिहार में किस तरह का शासन दिया, यह सभी जानते हैं।''

विधानसभा में जब तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने सुशासन के दावे पर सवाल उठाने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उन्होंने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा, 'राजद के शासनकाल में कैसी अराजकता थी, यह तुम्हें नहीं पता, क्योंकि तब तुम्हारा जन्म भी नहीं हुआ था।' कुमार ने बताया कि उनकी सरकार ने अब तक 8000 से अधिक कब्रिस्तानों के लिए चहारदीवारी का निर्माण कराया है ताकि भूमि विवादों के कारण होने वाली सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाई जा सके। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिरों की सुरक्षा के लिए भी चहारदीवारी बनाई गई है ताकि प्राचीन मूर्तियों एवं अन्य ऐतिहासिक धरोहरों की चोरी को रोका जा सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static