Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुगरवे नदी के तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का किया स्थल निरीक्षण, कार्यों को सराहा

Saturday, Nov 30, 2024-06:01 PM (IST)

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी के दोनों तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित कई नेता एवं वरीय अधिकारी मौजूद थे।

PunjabKesari

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट और सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के बीच सुगरवे नदी के दोनों तट पर चार-चार सौ मीटर लंबाई में रीवर फ्रंट का निर्माण और पक्का तट सुरक्षा कार्य कराया जा रहा है। पर्यटक इसके दोनों ओर सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें, इसके लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है। रीवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए यहां प्लांटेशन का भी प्रावधान किया गया है।

PunjabKesari

जल संसाधन विभाग की यह योजना जहां आसपास की सुंदरता बढ़ाएगी, वहीं क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षा भी प्रदान करेगी। इसके माध्यम से अररिया संग्राम में स्थित मिथिला हाट, सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं राजकीय विद्यालय जैसे सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों को सुगरवे नदी के कटाव से सुरक्षा मिलेगी, साथ ही मिथिला हाट के परिसर का विकास होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static