लालू-राबड़ी से मिलने पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, तेजस्वी ने भी की राजभवन में मुलाकात

Thursday, Jan 02, 2025-08:59 AM (IST)

पटना: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को नववर्ष पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। राज्यपाल ने लालू और राबड़ी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी।

PunjabKesari

वहीं, इससे पहले नवनियुक्त राज्यपाल से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राजभवन गए, जहां तेजस्वी यादव ने राज्यपाल आरिफ अहमद खान से मुलाकात की और नए साल की शुभकामनाएं दी। इस दौरानरता दोनों के बीच 15 मिनट तक राजभवन में वार्तालाप हुई। इसके कुछ देर बाद ही राज्यपाल राबड़ी आवास पहुंचे। हालांकि, देखा जाए तो प्रोटोकॉल के तहत राज्यपाल का राबड़ी आवास जाना उचित नहीं था, क्योंकि उन्होंने अभी तक शपथ ग्रहण नहीं किया है। वहीं शपथ ग्रहण से पहले लालू परिवार से मुलाकात करने को लेकर बिहार में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं हैं।

PunjabKesari

बता दें कि, पिछले साल 2024 में 24 दिसंबर को आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नवनियुक्त राज्यपाल चुना गया था। इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static