मुंगेर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज कराकर लौट रहे 2 दोस्तों की मौत; तीसरा घायल

Thursday, Feb 20, 2025-01:32 PM (IST)

Munger road accident: बिहार के मुंगेर जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत (2 friends died) हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग के ठाडा पतघाघर के पास की है। मृतकों की पहचान नालंदा जिला के बिहार शरीफ अंतर्गत रामपुर गांव निवासी राजा राम कुमार और पंकज कुमार के रूप में हुई है, जबकि संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल है। वह भी उसी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि संदीप की तबीयत खराब हो गई थी। राजा राम और पंकज संदीप को बाइक से डॉक्टर को दिखाने के लिए संग्रामपुर बाजार गए थे। वहां से लौटने के दौरान गंगटा संग्रामपुर मुख्य मार्ग के ठाडा पतघाघर के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। 

हाइवा चालक फरार।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, चालक हाइवा को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static