"BJP राजनीतिक चाल चल रही, वो कुशवाहा को ठिकाने लगाएगी", पवन सिंह को निष्कासित किए जाने पर बोले मुकेश सहनी

5/22/2024 2:18:15 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): वीआईपी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) को भाजपा से निष्कासित किए जाने पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा यह दिखावा है। दरअसल उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाना है।

"चिराग को भी भाजपा ने ठिकाने लगा दिया"
मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा राजनीतिक चाल चल रही है। वह उपेंद्र कुशवाहा को ठिकाने लगाएगी और बाद में पवन सिंह जब चुनाव जीतेंगे तो वह बीजेपी में आ जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को भी भाजपा ने ठिकाने लगा दिया है। चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव हार रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम इनको जीताने नहीं आए हैं, बल्कि हम रामविलास पासवान का कर्ज उतार रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक वादा भी पूरा नहीं किया। प्रधानमंत्री पहले अपने वादा पूरे करने के बारे में बताएं।

'BJP ने मेरे विधायकों को तोड़ लिया'
पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा ने हमको भी ठिकाने लगाने की कोशिश की। हमको सरकार से बाहर कर दिया और  मेरे विधायकों को तोड़ लिया। हमने आईना दिखाया था मेरा सुरक्षा वापस ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static