बिहार में खाकी फिर से दागदार! मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ वायरल, SP ने किया सस्पेंड

Saturday, Mar 08, 2025-04:14 PM (IST)

Saran News: बिहार में सारण के पुलिस अधीक्षक (Saran SP) डॉ. कुमार आशीष ने रिश्वत मांगने के आरोप में मुफ्फसिल थाना प्रभारी -सह- पुलिस निरीक्षक विशाल आनन्द को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि एक ऑडियो क्लिप वायरल (Audio Clip Viral) हो रहा था, जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी किसी मामले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो क्लिप की जांच सारण के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी से कराई गई। जिसकी सत्यता प्रमाणित होने पर उन्होंने सारण प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक से मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनन्द को निलंबित करने की अनुशंसा की।  

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक की अनुशंसा पर विशाल आनन्द को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static