Bihar News... मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने छीनी पटना में RJD विधायक की पत्नी की चेन

Friday, Aug 30, 2024-09:12 AM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी की चेन मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बृहस्पतिवार को छीन ली। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब जहानाबाद से राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी सचिवालय थाना अंतर्गत आर ब्लॉक इलाके में सुबह टहलने के लिए निकली थीं।

पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब वह आर ब्लॉक के पास पहुंची। दो अज्ञात बदमाश पीछे की तरफ से आए और चेन छीनकर तुरंत मौके से फरार हो गए... घटना में महिला को चोटें भी आईं।

वहीं पटना जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन की भी पहचान कर ली है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static