मंत्री इरफान अंसारी ने बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण कर BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा धर्मनिरपेक्षता का असली पाठ हमसे सीखे
Tuesday, Dec 10, 2024-11:00 AM (IST)
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कल झारखंड विधानसभा में बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण किया। इस दौरान मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमें बांग्लादेशी कहकर बदनाम करने का प्रयास करती है। लेकिन बांग्ला भाषा में शपथ लेकर हमने धर्मनिरपेक्षता का संदेश दिया है और यह साबित किया है कि भाषा से किसी की राष्ट्रीयता तय नहीं होती।
इरफान अंसारी ने कहा कि अगर बांग्ला बोलने से कोई बांग्लादेशी होता है, तो आज का मेरा यह कदम भाजपा के उन नेताओं के लिए करारा जवाब है, जो बांग्ला समाज का अपमान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल और बांग्ला समाज हमारे दिल में बसते हैं, और उनके प्रति हमारा गहरा सम्मान है। भाजपा को धर्मनिरपेक्षता का असली पाठ हमसे सीखने की जरूरत है।
बता दें कि सोमवार 9 दिसंबर को झारखंड विधानसभा सत्र आगाज हुआ जो कि 12 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी की अध्यक्षता में विधायकों को शपथ दिलाई गई। आज मंगलवार को भी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा।