Bihar Hijab Controversy: मुस्लिम महिला डॉक्टर को नौकरी देने की बात पर कायम है इरफान अंसारी, अब कह दी ये बड़ी बात
Saturday, Dec 20, 2025-06:49 PM (IST)
Jharkhand News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंच पर हिजाब हटाने पर चर्चा में आईं मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन को स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने 3 लाख रुपये मासिक वेतन, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी आवास और पूर्ण सुरक्षा के साथ नौकरी का प्रस्ताव दिया है। वहीं, अब इरफान अंसारी ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है।
"कोई लड़की झारखंड आती है तो मैं उसका स्वागत करूंगा"
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, "मैंने फैसला कर लिया है, अगर किसी के साथ ऐसा गलत बर्ताव होता है तो मैं आगे आऊंगा।" उन्होंने ये भी कहा कि आपने उसे परेशान किया है। लोगों में गुस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि इसी सिलसिले में, मैंने कहा कि अगर ऐसी कोई लड़की झारखंड आती है तो मैं उसका स्वागत करूंगा। मैं उसे सरकारी नौकरी दूंगा। मैं उसे उसकी पसंद की पोस्टिंग दूंगा।
"जो कोई भी ऐसा बर्ताव करेगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे"
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, मैं उसे 3 लाख रुपये सैलरी दूंगा और मैं उसे एक सरकारी फ्लैट दूंगा। इरफान अंसारी ने आगे कहा कि हम यहां जाति के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगे और जो कोई भी ऐसा बर्ताव करेगा, उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। डॉक्टरों में गुस्सा है।

