तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर मंत्री अशोक चौधरी का तंज, कहा- सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए और...

Friday, Aug 02, 2024-05:03 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि विपक्ष का दायित्व होता है सदन में सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना, लेकिन नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्रवाई में शामिल ही नहीं हुए। वह कितने गंभीर हैं यह सवाल है।

'जांच कैसे होगी यह निर्णय सरकार करेगी'
अशोक चौधरी ने कहा कि यात्रा करना अच्छी बात है। ग्राउंड रियलिटी से उन्हें जानकारी मिलेगी कि लालू यादव के शासनकाल के बाद कितना विकास हुआ है नीतीश कुमार के काल में। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुल गिरने के मामले की जांच निगरानी विभाग से कराए जाने पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि जांच कैसे होगी यह निर्णय सरकार को करना है। विपक्ष अपने तर्क से जांच को गलत बताएं, मगर सरकार को भरोसा है कि निगरानी ठीक से जांच करेगा। अगर जरूरत पड़ेगी तो जज के माध्यम से भी जांच कराई जाएगी। विपक्ष ने अपनी सरकार में जो गड़बड़ी हुई थी उसकी जांच क्यों नहीं कराई?

'झारखंड चुनाव को लेकर पार्टी की बातचीत चल रही'
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने कहा कि झारखंड चुनाव को लेकर पार्टी की बातचीत चल रही है। आगामी जो फैसले होंगे झारखंड में जदयू के चुनाव लड़ने पर उसे पार्टी के द्वारा बताया जाएगा। जदयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा लालू यादव की तारीफ करने के विषय पर अशोक चौधरी ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर से जब तक मैं बात नहीं करूंगा तब तक कुछ नहीं कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर का यह अर्थ नहीं होगा कि एनडीए के नेताओं ने उनका समर्थन नहीं किया। हर पार्टी में कुछ लोग पार्टी के साथ और कुछ लोग पार्टी के खिलाफ काम करते हैं और ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static