पटना में फोर्ड-हुंडई के सर्विस सेंटर में लगी भीषण, लाखों की गाड़ियां जलकर नष्ट; दमकल की 35 गाड़ियों ने पाया काबू
Thursday, Jul 25, 2024-11:51 AM (IST)
पटना: बिहार में राजधानी पटना में गुरूवार की सुबह फोर्ड और हुंडई के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में लाखों रुपए की गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 35 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि पटना जिले के दानापुर-खगौल रोड पर स्थित फोर्ड और हुंडई कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना में कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। उधर, हुंडई सर्विस सेंटर के ओनर का कहना है कि नई-पुरानी मिलाकर करीब 50 गाड़ियां जल गई हैं। वहीं, फोर्ड की बाहर खड़ी 7-8 गाड़ियां जली हैं।