पद्मश्री महेश भूपति ने ''खेलो इंडिया यूथ गेम्स'' की मेजबानी के लिए बिहार को दी बधाई, कहा- अन्य राज्य निश्चित रूप से लेंगे प्रेरणा
Tuesday, Apr 08, 2025-04:04 PM (IST)

Khelo India Youth Games: भारतीय टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी और पद्मश्री महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) ने बिहार को मई 2025 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की मेजबानी के लिए बधाई दी। यह प्रतिष्ठित खेल का आयोजन 04 मई से 15 मई तक बिहार के पांच जिलों भागलपुर, बेगूसराय, गया, पटना और नालंदा में आयोजित किया जाएगा।
देशभर से लगभग दस हजार खिलाड़ी लेंगे भाग
इस आयोजन में देशभर से लगभग दस हजार खिलाड़ी भाग लेंगे, जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भूपति ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी मेहनत और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करें। उन्होंने कहा कि खेल न केवल जीतने और हारने का तरीका सिखाते हैं बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी प्रदान करते हैं। भूपति ने बिहार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके प्रशिक्षण के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण की सराहना की और कहा कि अन्य राज्य निश्चित रूप से बिहार के प्रयासों से प्रेरणा लेंगे।
बिहार सरकार की इस पहल को देशभर में सराहा जा रहा
टेनिस दिग्गज ने इंस्टाग्राम के माध्यम से बताया कि वह कुछ महीने पहले पटना आए थे और वहां बिहार के टेनिस खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। उन्होंने जल्द ही फिर से बिहार आने की इच्छा व्यक्त की। बिहार सरकार और खेल विभाग इस आयोजन की भव्य तैयारी कर रहे हैं, जो न केवल खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा बल्कि राज्य की खेल संस्कृति को भी मजबूत करेगा। इस आयोजन के माध्यम से बिहार के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बिहार की प्रतिष्ठा बढ़ाएगा बल्कि राज्य की आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान करेगा। बिहार सरकार की इस पहल को देशभर में सराहा जा रहा है, और यह आयोजन बिहार को खेलों के क्षेत्र में एक नए मुकाम पर ले जाने में मदद करेगा।