Bihar Politics: "लालू के DNA में लूट, बलात्कार और डकैती", गिरिराज सिंह का तीखा हमला, कहा- राजद का मॉडल...

Sunday, Mar 02, 2025-04:44 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पर हमला बोला और कहा कि उनके डीएनए (DNA) में लूट, बलात्कार और डकैती है। गिरिराज सिंह रविवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने सकिर्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।      

आने वाले दिनों में टेक्सटाइल नया रूप लेगा- Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि लालू ने अपने बेटे को लांच किया है। छपरा में लालू यादव ने कहा था कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाओगे तो बिहार में जगमग होगा। वो कहते है कि मैंने ये किया, वो किया। उन्होंने सवालिया लहजा में कहा, राजद के शासनकाल में शादी करके पति-पत्नी लौटते थे तो उनको उतारकर गाड़ी ले लिया जाता था, क्या विकास का मॉडल यही होगा। सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि लालू अपने बेटे को अपने डीएनए (DNA) पर लॉन्च करना चाहते हैं, क्योंकि बेटा का तो अपनी कमाई कुछ भी नहीं है। लालू के डीएनए (DNA) में लूट, बलात्कार, डकैती, आगजनी और फिरौती है। यह सारे आपके रोजगार के मॉडल है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार है, जिन्होंने पूरे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ा है। पहले एक पुल था, अब 17 पुल है। बदलता हुआ बिहार है, सड़कों का जाल हो गया है. बिजली की उपलब्धता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में टेक्सटाइल नया रूप लेगा, क्योंकि अब बड़ी-बड़ी मशीनें आएगी। इस ढंग से नया कायाकल्प होगा। 

लालू यादव का मॉडल आज का नौजवान कोई स्वीकार नहीं करेगा- Giriraj Singh

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि अब लालू यादव (Lalu Yadav) का मॉडल आज का नौजवान कोई स्वीकार नहीं करेगा। पहले लोग कहते थे बेटा सो जाओ गब्बर सिंह आज जाएगा। अब वैसे ही लोग कहेंगे कि बेटा भूल कर के भी लालू के मॉडल को नहीं देखना, नहीं तो बिहार में शाम से पहले घर वापस आना पड़ेगा। यही इनका असली मॉडल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static