VTR में जंगल से निकलकर पुल की रेलिंग पर मस्ती करता नजर आया तेंदुआ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा

Saturday, Mar 01, 2025-01:54 PM (IST)

Valmiki Tiger Reserve: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) में पुल की रेलिंग पर एक तेंदुआ (Panther) टहलता दिखाई दिया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पुल की रेलिंग पर एक तेंदुआ मस्ती करता हुआ दिखा, जिसे देख पर्यटक गदगद हो गए। उन्होंने इस खूबसूरत दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नजारा

जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचों बीच मदनपुर-वाल्मीकिनगर मुख्य स्टेट हाईवे मार्ग के धोबहा पुल के जंगल से एक तेंदुआ बाहर निकल आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जंगल के बीच पुल की रेलिंग पर चढ़कर मस्ती कर रहा है। दरअसल, कुछ पर्यटक जब बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग से वाल्मीकिनगर जा रहे थे तो उन्होंने मुख्य सड़क में बने पुल के रेलिंग पर अपनी मस्ती में बैठे एक तेंदुए को देखा। यह नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और इस पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया। तेंदुआ कुछ देर तक पुल की रेल पर मस्ती करता और सड़क पर टहलता नजर आया। फिर गाड़ियों की हेडलाइट की रोशनी देखकर जंगल की ओर चला गया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तेंदुआ जंगल का सबसे चतुर और तेज जानवर माना जाता है।

बता दें कि वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान पश्चिमी चंपारण जिले के सबसे उत्तरी भाग में नेपाल की सीमा के पास बेतिया से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पार्क उत्तर में नेपाल के रॉयल चितवन नेशनल पार्क और पश्चिम में हिमालय पर्वत की गंडक नदी से घिरा हुआ है। यहां पर बाघ, स्‍लॉथ बीयर, भेड़िए, हिरण, सीरो, चीते, अजगर, पीफोल जैसे अन्य जंगली जानवर नजर आ जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static