बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 600 से अधिक पुल, विभाग ने तैयार की डीपीआर

Friday, Feb 21, 2025-12:53 PM (IST)

Bihar News: बिहारवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राज्य के ग्रामीण इलाकों में जल्द ही पुल-पुलिया का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए  Detailed Project Report (DPR) तैयार कर ली है। विभाग ने दो से ढाई वर्षों में इन पुलों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 

613 पुल-पुलियों की DPR तैयार
बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग ने 613 पुल-पुलियों की DPR तैयार कर ली है, जिसे अब राज्य कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसका टेंडर जारी किया जाएगा। विभाग ने 35 जिलों में बनने वाले 613 पुलों की डीपीआर मोबाइल एप के माध्यम से तैयार कर ली है, जिनकी कुल लंबाई 25,294 मीटर है। इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि वे डीपीआर परामर्शी से संपर्क कर यथाशीघ्र सर्वेक्षण कार्य शुरू करें। जिन इलाकों में अभी तक डीपीआर तैयार नहीं हो पाई है, वहां अनिवार्य रूप से मिट्टी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। 

अगले साल 400 पुलों का निर्माण करने का लक्ष्य 
जानकारी के अनुसार, राज्य के जिने इलाकों में पहले से बने पुल जर्जर हो चुके हैं वहां नए पुलों का निर्माण होगा। कुछ अन्य स्थानों पर पहले से बनी सड़कों में पुलों की कमी है, वहां भी नए पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो पिछले साल बिहार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की मंजूरी दी थी, जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में एक हजार पुल-पुलिया का निर्माण होना है। इस योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 600 पुलों के निर्माण की योजना है और अगले साल 400 पुलों का निर्माण करने का लक्ष्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static