बिहार जल संसाधन विभाग का एक्स अकाउंट हैक, जर्मनी के राष्ट्रपति के नाम से बनाया गया हैंडल!

Wednesday, Feb 19, 2025-08:20 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट (@WRD_Bihar) को अज्ञात साइबर अपराधियों ने हैक कर उसका नाम और हैंडल कई बार बदला। एक समय यह अकाउंट जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमायर के नाम से भी अपडेट कर दिया गया, जिससे सोशल मीडिया पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जल संसाधन विभाग ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी करते हुए मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई कुछ जानकारियों को भ्रामक बताया और कहा कि यह वास्तविक रूप से विभाग का ही आधिकारिक अकाउंट था, जिसे साइबर अपराधियों ने हाईजैक किया था।

हैकर्स ने बार-बार बदला अकाउंट का नाम और पहचान

जल संसाधन विभाग के अनुसार, हैकिंग के बाद अपराधियों ने अकाउंट का नाम और हैंडल कई बार बदला। पहले इसे "CHINA AI" (@JKennedyTruth) बनाया गया, फिर "Anonymous group" (@AnonymousAPTg), उसके बाद "Stargate U.S." (@Stargate_GOV), फिर "UN State" (@UNstatenation) और बाद में "Marcelo Rebelo" (@ChapuDanielgov) नाम दिया गया। हाल ही में इसे "Frank Steinmeier" (@FrankWalterGER) में परिवर्तित किया गया, जिससे भ्रम फैला कि जर्मनी के राष्ट्रपति का आधिकारिक अकाउंट हैक हुआ है।

विभाग ने एक्स सपोर्ट और साइबर सेल में की शिकायत

जैसे ही विभाग को अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली, तुरंत एक्स की सपोर्ट टीम और बिहार पुलिस के साइबर सेल को इसकी सूचना दी गई। एक्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए अकाउंट का नाम फिर से 'जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार' कर दिया। हालांकि, विभाग अभी भी एक्स की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

जल संसाधन विभाग की अपील - भ्रामक खबरों पर न दें ध्यान

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने नागरिकों, मीडिया और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से ग़लत सूचनाओं पर विश्वास न करने और केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी जानकारियों पर भरोसा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है और साइबर हमलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

जल संसाधन विभाग का एक्स अकाउंट अब बहाल

इस घटना के बाद जल संसाधन विभाग का अधिकारिक एक्स अकाउंट पुनः बहाल कर दिया गया है और इसका नाम भी मूल स्वरूप में वापस आ गया है। विभाग ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा और इस मामले की जांच जारी रहेगी। विभाग बिहार पुलिस के साइबर सेल के सहयोग से सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static