मुजफ्फरपुर में दिनदिहाड़े सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम

Wednesday, Feb 26, 2025-02:19 PM (IST)

Muzaffarpur Crime News (संतोष तिवारी) : बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियो ने सुबह सुबह जबरदस्त तांडव मचाया। दरअसल  वैशाली की सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनिस शाही के घर पर आज यानी बुधवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर अफरा तफरी मच गई।

घंटी बजाकर बाहर बुलाया और फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार,पूरा मामला सहिला रामपुर गाँव का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वीना देवी के प्रतिनिधि अनीश के घर के बाहर दो लोग बाइक पर सवार होकर आते है। एक अपराधी हेलमेट पहने हुए उनके घर की घंटी बजाता है, जैसे ही घंटी की आवाज सुनकर अनिस शाही बालकनी से दरवाजे की तरफ देखते हैं तो दूसरा अपराधी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं। गनीमत रही कि इस हमले में अनीश शाही बाल-बाल बच गए। वारदात का पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची घटना पर पहुंची। इसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई। हालांकि फायरिंग के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static