"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें, हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे", केंद्र के जवाब पर बोले लालू यादव

Monday, Jul 22, 2024-04:53 PM (IST)

पटनाः बिहार को अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाएगा। ।केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में जदयू सांसद रामप्रीत मंडल के सवाल पर कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे पाना संभव नहीं है। अब इस मामले को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है। 

"हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे" 
लालू यादव ने लोकसभा में सरकार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने वाले जवाब पर कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएंगे लेकिन अब केंद्र ने मना कर दिया है। इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें, हम विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। 

बता दें कि मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में केंद्र सरकार की ओर से जदयू की मांग पर जवाब देते हुए कहा कि मौजूदा प्रावधानों में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है। मंत्री ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के लिए जिन प्रावधानों को पूरा करना होता है वह बिहार में नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static