Bihar Special Status: विशेष दर्जे की मांग को लेकर लालू-नीतीश में एकमत, RJD ने राज्यसभा में भी उठाई मांग

Monday, Jul 22, 2024-01:46 PM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के साथ ही सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। स्पेशल स्टेटस को लेकर राजद और जदयू ने अपना रुख साफ कर दिया है। लालू यादव और नीतीश कुमार स्पेशल स्टेटस पर एकमत हैं। हालांकि अब विशेष राज्य के मुद्दे पर केंद्र ने अपना जवाब दे दिया है।

भाजपा के सहयोगी दलों-जनता दल (यूनाइटेड) के संजय कुमार झा और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस मांग का समर्थन किया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी इस सुर में सुर मिलाए। झा ने हालांकि कहा कि यदि विशेष दर्जा संभव नहीं है तो विशेष वित्तीय पैकेज भी एक विकल्प हो सकता है।

RJD ने राज्यसभा में भी उठाई मांग 
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मनोज झा ने सोमवार को राज्यसभा में बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा के साथ-साथ विशेष पैकेज देने की भी मांग उठाई और कहा कि इसके लिए उनकी पार्टी संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static