'मेरे खिलाफ ED की रेड की प्लानिंग', राहुल गांधी के इस दावे पर ललन सिंह ने कसा तंज, कहा- कोई पाप किया होगा तभी...
Friday, Aug 02, 2024-02:54 PM (IST)
दिल्ली/पटनाः केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं ईडी का खुले दिल से इंतजार करूंगा, क्योंकि मेरे खिलाफ ईडी की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। ललन सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अगर ईडी किसी पर छापेमारी करती है, अगर किसी व्यक्ति ने कोई पाप किया है तो उसे परिणाम भुगतना होगा।
'राहुल गांधी ने कोई पाप किया होगा तभी उन्हें संदेह होगा'
ललन सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने (राहुल गांधी) कोई पाप किया होगा तभी उन्हें संदेह होगा। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के मन में कुछ है, उन्होंने कुछ ग़लत किया है जिसपर ED छापा डाल सकती है तो यह वे बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इतने लंबे समय तक (भाजपा से) अलग थे, किसी ने हम पर छापेमारी नहीं की। वहीं, NEET-UG 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार शुरू से इस बात को कह रही थी कि जो परीक्षा हुई है वह पारदर्शी तरीके से हुई है। अब कहीं व्यक्तिगत रूप से अगर पेपर लीक हुआ तो इसकी जांच की जा रही है। सरकार जो कह रही थी सुप्रीम कोर्ट ने उस पर मुहर लगाया है।
केवल पटना और हजारीबाग केंद्रों पर ही हुई थी धांधली
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने पेपर लीक की चिंताओं के बीच विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द नहीं किया है, क्योंकि इसकी पवित्रता का कोई व्यवस्थित उल्लंघन नहीं हुआ है। साथ ही कहा कि परीक्षा में केवल पटना और हजारीबाग केंद्रों पर ही धांधली हुई थी। इसमें किसी व्यापक स्तर की धांधली का सबूत नहीं मिला है।